मलेशिया के कार्यवाहक ट्रांसपोर्ट मंत्री ने दावा किया है कि लापता विमान की तलाश में उनको कुछ अहम संकेत मिले हैं। मलबे की तलाश में जहाज चल पड़े हैं।
वैसे, इससे पहले भी मलेशिया के लापता विमान एमएच 370 की तलाशी मुहिम में एक अहम मोड़ के संकेत मिले हालांकि अभी तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सेटेलाइट ने दक्षिण पूर्वी हिन्द महासागर में दो टुकड़े देखे हैं, जो लापता विमान के हो सकते हैं। इनमें से एक टुकड़ा करीब 24 मीटर लंबा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के मुताबिक, यह एक पक्की और नई सूचना है, जिसकी जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सेना के ओरियन विमानों को भेजा है।
समंदर में जहां ये टुकड़े देखे गए हैं वह ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट पर बसे शहर पर्थ से पश्चिम का समुद्री इलाका है और क्वालालांपुर से दक्षिण में है। फिलहाल इस बारे में आखिरी नतीजों का इंतजार है, जो पूरी जांच के बाद ही मिल सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं