विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2011

पत्नियों की वेश्याओं से तुलना करने की कड़ी आलोचना

क्वालांलपुर: मलेशिया के एक इस्लामी नेता ने मुस्लिम महिलाओं के एक समूह को यह कहने के लिए आड़े हाथों लिया है कि पत्नियों को अच्छी वेश्याओं की तरह सज-संवरकर रहना चाहिए, ताकि उनके पति ताकझांक नहीं करें। समूह ने पतियों को भी अपने घरों का बेहतर तरीके से नेतृत्व करने की सलाह दी थी। केलांतान राज्य के मुफ्ती मोहम्मद शौकरी मोहम्मन ने कहा कि कुरान सीख देता है कि पतियों को अपनी पत्नी के साथ सर्वोत्तम और स्वीकार्य तरीके से व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने 'न्यू स्ट्रेट टाइम्स' अखबार से कहा कि कुरान में पतियों से यह बात स्पष्ट तौर पर कही गई है। उन्होंने कहा कि पत्नी की तुलना अच्छी वेश्या से करना गलत है। उन्होंने ओबिडियेंट वाइव्ज क्लब इंटरनेशनल की उपाध्यक्ष रोहया मोहम्मद के एक बयान का उल्लेख करते हुए यह बात कही। रोहया ने गत शनिवार को कहा था कि पत्नी को अपने पति की आज्ञा का पालन और सेवा एक अच्छी वेश्या की तरह करनी चाहिए, ताकि उनके पति ताकझांक नहीं करे और बड़ी सामाजिक बुराइयों से बच सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया, वेश्या, पत्नी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com