
मलेशियाई एयरलाइंस ने रविवार को कहा कि उसे 239 यात्रियों के साथ लापता अपने विमान को लेकर 'बेहद बुरी खबर' की आशंका सता रही है और वह हादसे का शिकार हुए विमान का पता लगाने के लिए आपदा कार्यों में दक्ष अमेरिकी कंपनी के साथ मिलकर काम कर रही है। विमान में पांच भारतीयों, भारतीय मूल के एक कनाडाई नागरिक समेत 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।
मलेशियाई नौवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बोइंग 777-200 फ्लाइट एमएच 370 की तलाश के काम में जुट छह देशों के बचाव दलों को सहयोग करने के लिए अपने तीन जेट विमानों को रवाना कर दिया है। उन्होंने बताया कि लापता विमान का पता लगाने के लिए खोजबीन प्रयास रात भर जारी रहे, लेकिन इस अभियान में मामूली प्रगति ही हुई, क्योंकि उन्हें समुद्र में विमान का मलबा या कुछ ऐसा अन्य तैरता हुआ नहीं मिला।
मलेशिया एयरलाइन ने एक बयान में बताया, खोजी और राहत टीमें अभी तक लापता विमान का अता पता नहीं लगा पाई हैं, जो कुआलालंपुर से बीजिंग की उड़ान पर था। बयान में बताया गया कि एयरलाइन सहायता मुहैया कराने में लगातार प्रशासन की मदद कर रही है।
बुरे से बुरे की आशंका के बीच अमेरिका के अटलांटा से एक विशेष आपदा प्रबंधन टीम संकट की इस घड़ी में मलेशियाई एयरलाइन की मदद करेगी। बयान में कहा गया है, मलेशियाई एयरलाइंस ने दोहराया है कि वह एमएच 370 से संबंधित सभी मामलों में आम जनता के साथ संवाद में पारदर्शिता बनाए रखेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं