विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2012

मलाला की सेहत में सुधार, पिता से मांगी अपनी किताबें

मलाला की सेहत में सुधार, पिता से मांगी अपनी किताबें
लंदन: तालिबान के खिलाफ आवाज उठाने वाली पाकिस्तानी लड़की मलाला यूसुफजई की सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द ही वह पूरी तरह से ठीक भी हो जाएंगी।

मलाला के पिता ने बताया कि वह ठीक होने के बाद मलाला को पाकिस्तान ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अब उनसे बात कर रही है।

पिता ने यह भी बताया कि मलाला ने उनसे किताबें मांगी हैं। उसने कहा कि जब वह उसके पास आएं तो उसके लिए उसकी स्कूल की किताबें भी साथ लाएं। फिलहाल मलाला का इलाज ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर के एलिजाबेथ अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Malala Yousafzai, Malala Yousafzai's Father, मलाला यूसुफजई, मलाला के पिता, Pakistani Girl, पाकिस्तानी लड़की