विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2017

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मिल सकता है मलाला को दाखिला

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मिल सकता है मलाला को दाखिला
मलाला यूसुफजई (फाइल फोटो)
लंदन: पाकिस्तान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता एवं शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई जरूरी एएए ग्रेड मिलने पर प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ सकती हैं. 19 साल की मलाला पाकिस्तान में तालिबान के हमले का शिकार हुई थीं और ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया था. मलाला के विश्वविद्यालय के दर्शन, राजनीति एवं अर्थशास्त्र (पीपीई) पाठ्यक्रम में दाखिला लेने की संभावना है. यह पाठ्यक्रम लोकप्रिय है. उन्होंने शनिवार को बर्मिंघम में स्कूल एवं कॉलेज लेक्चरर संघ के वाषिर्क सम्मेलन में प्रधानाध्यापकों से कहा, ‘‘मैं इस समय पढ़ाई कर रही हूं, यह मेरा 13वां साल है और मेरी ए लेवल की परीक्षा होने वाली है तथा मुझे शर्त के साथ पेशकश मिली है जिसके तहत मुझे तीन ए हासिल करने की जरूरत है, जिस पर मैं पूरा ध्यान दे रही हूं.’’

मलाला ने कहा, ‘‘मैंने पीपीई पढ़ने के लिए आवेदन दिया है इसलिए अगले तीन साल तक मैं यही पढ़ाई करूंगी. लेकिन इसके अलावा मैं अपने मलाला फंड के काम पर ध्यान देते रहना चाहती हूं.’’

मलाला ने यह साफ नहीं किया कि उन्हें किस कॉलेज से पेशकश मिली है लेकिन पूर्व में कहा था कि वह विश्वविद्यालय के लेडी मार्गरेट हॉल में आवेदन करेंगी जिसके पूर्व छात्र-छात्राओं में पाकिस्तान की दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो शामिल हैं जो मलाला के पसंदीदा नेताओं में से एक हैं. मलाला ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई), डरहम और वारविक विश्वविद्यालयों के लिए भी आवेदन किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तानी नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता, Pakistani Nobel Peace Prize Winner, मलाला यूसुफजई, Malala Yousafzai, ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी, Oxford University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com