विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

चीन के रक्षामंत्री ने भारतीय वायुसेना के पायलटों को दिए एक लाख रुपये

चीन के रक्षामंत्री ने भारतीय वायुसेना के पायलटों को दिए एक लाख रुपये
नई दिल्ली: चीन के रक्षामंत्री जनरल लिआंग गुआंग ली ने भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को एक असामान्य उपहार के तहत एक लाख रुपये नकद उपहार में दिया है।

सूत्रों ने बताया कि इन पायलटों को दो लिफाफों में यह धनराशि उस समय दी गई जब वे भारत की यात्रा पर आए जनरल ली को सोमवार को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से मुंबई से दिल्ली लेकर आए।

उन्होंने बताया कि जनरल ली को विदाई देने के बाद पायलटों ने सीलबंद अपना ‘असामान्य उपहार’ खोलकर देखा तो पाया कि यह भारतीय मुद्रा में एक लाख रुपये नकद है।

सूत्रों ने बताया कि विमान के कैप्टन ने वायुसेना के मुख्यालय को ‘उपहार’ के बारे में सूचित किया और यह फैसला किया गया कि इस धनराशि को सरकार के तोशखाना में जमा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले में व्याप्त संवेदनशीलता को देखते हुए धन को चीनी रक्षामंत्री को वापस नहीं किया जाएगा। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि जब भारतीय उच्च पदाधिकारी इन विमानों से विदेशों की यात्रा करते हैं तो वे पायलटों के उत्साहवर्धन के लिए यादगार के रूप में टाई या अन्य छोटे उपहार देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chinese Defence Minister, Gift To Indian Pilots, Cash Gift To Pilots, General Lee Ko, चीनी विदेशमंत्री, भारतीय पायलटों को तोहफा, भारतीय पायलटों को कैश, जनरल ली को
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com