विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2013

तस्मानिया के जंगलों में भीषण आग, कई के हताहत होने की आशंका

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई द्वीप तस्मानिया के जंगलों में लगी आग के कारण 100 से अधिक घर जल गए, जबकि कई लोग लापता हैं। आग के कारण हजारों लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से हटना पड़ा है और कई लोगों के हताहत होने की आशंका है।

तस्मानिया पुलिस आयुक्त स्काट टिलयार्ड ने बताया कि अधिकारी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आग के कारण दर्जनों घर जल गए। उन्होंने कहा कि संभव है कि आग के कारण लोगों की मौत हुई हो। उन्होंने हालांकि कहा कि अभी तक मौत की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि करीब तीन हजार लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जंगल में आग, तस्मानिया, ऑस्ट्रेलिया में आग, Tasmania Fire, Fire In Forest, Australia Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com