सिडनी:
इंडोनेशिया के सुमात्रा के उत्तरी हिस्से में स्थित एचे प्रांत में बुधवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनसे अफरातफरी मच गई, और कुछ नुकसान होने की भी ख़बर है. यह जानकारी भूविज्ञानियों ने दी है.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक स्थानीय समयानुसार प्रातः 5:03 बजे रयूल्यूट से 10 किलोमीटर उत्तर में यह भूकंप आया. इसके बाद सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मीटियोरोलॉजी, क्लाइमेटोलॉजी एंड जियोफिज़िक्स एजेंसी की स्थानीय प्रमुख एरिदावती ने बताया, वर्ष 2004 में हिन्द महासागर में आई सुनामी से पूरी तरह तबाह हुए लगभग पूरे एचे प्रांत में भूकंप को महसूस किया गया. सिगली कस्बे में लोगों में अफरातफरी मच गई, और वे अपने घरों को छोड़कर समुद्र से दूर इलाकों में शरण लेने पहुंच गए.
समुद्र के निकट रहने वाली नीलावती ने कहा, "अब हम (सिगली से तीन किलोमीटर दूर बसे) टीजू को खाली करवा रहे हैं, क्योंकि हमें सुनामी का डर है..."
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक स्थानीय समयानुसार प्रातः 5:03 बजे रयूल्यूट से 10 किलोमीटर उत्तर में यह भूकंप आया. इसके बाद सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
मीटियोरोलॉजी, क्लाइमेटोलॉजी एंड जियोफिज़िक्स एजेंसी की स्थानीय प्रमुख एरिदावती ने बताया, वर्ष 2004 में हिन्द महासागर में आई सुनामी से पूरी तरह तबाह हुए लगभग पूरे एचे प्रांत में भूकंप को महसूस किया गया. सिगली कस्बे में लोगों में अफरातफरी मच गई, और वे अपने घरों को छोड़कर समुद्र से दूर इलाकों में शरण लेने पहुंच गए.
समुद्र के निकट रहने वाली नीलावती ने कहा, "अब हम (सिगली से तीन किलोमीटर दूर बसे) टीजू को खाली करवा रहे हैं, क्योंकि हमें सुनामी का डर है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं