विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

ब्रिटेन में भी मैगी के नमूनों की जांच शुरू

ब्रिटेन में भी मैगी के नमूनों की जांच शुरू
लंदन: ब्रिटेन की खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि उसने मैगी नूडल्स के कुछ नमूनों की जांच करने का निर्णय किया है। 'द फूड स्टैंर्डडस एजेंसी' (एफएसए) ने हालांकि जोर देकर कहा कि यह कदम ऐहतियाती है और नेस्ले यूके की ओर से बेचे जाने वाले उत्पादों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।

सरकारी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा, एफएसए ने मैगी नूडल्स में सीसे के स्तर की जांच का यह निर्णय भारत में घटना होने के बाद ऐहतियात के तौर पर किया है।

एफएसए ने एक बयान में कहा, हम वर्तमान समय में मैगी नूडल्स में सीसे का स्तर उम्मीद से अधिक होने और अघोषित एमएसजी होने की खबर की जांच करने के लिए नेस्ले और यूरोपीय कमीशन के साथ नजदीकी तौर पर काम कर रहे हैं।

भारत के कई राज्यों में मैगी पर तब रोक लगा दी गई थी, जब इसमें सीसे की अधिक मात्रा और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) जैसे स्वाद बढ़ाने वाले तत्वों का इस्तेमाल होने का पता चला था। इस बीच नेस्ले यूके ने जोर देकर कहा कि पूरे विश्व में बिकने वाले मैगी उत्पाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

उसने एक बयान में कहा, नेस्ले यूके और आयरलैंड 'फूड स्टैंर्डड्स एजेंसी' और स्थानीय प्रशासन के साथ नजदीकी तौर पर काम कर रहे हैं। ऐहतियाती कदम के तौर पर एफएसए ने ब्रिटेन में मैगी नूडल उत्पादों की जांच का अनुरोध किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com