मैड्रिड:
स्पेन में राजनीतिक भ्रष्टाचार, कल्याणकारी सहायता में होनेवाली कटौती और तेज गति से बढ़ रही बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों नागरिकों ने राजधानी मैड्रिड के प्रमुख चौक पुएर्ता देल सोल पर अपना अड्डा जमा लिया है और कैंप लगाए हैं। मैड्रिड शहर के मध्य स्थित इस चौराहे पर जमा लोगों ने शनिवार को यहां से नहीं हटने के लिए मतदान किया और इसके बाद उन्होंने नारा लगाया, हम नहीं जा रहे हैं। हम नहीं जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन रैलियों की सफलता और देश के बाहर से मिल रहे समर्थनों ने उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया है कि वह अपने कैंपों को नहीं हटाएंगे। इन कैंपों को प्लास्टिक की चादरों से बनाया गया है और यहां पर सौर ऊर्जा का उपाय, सूचना केंद्र, रसोईघर और सोने के बैग जैसे कई साधन उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि स्पेन में इन प्रदर्शनों की शुरुआत 15 मई को हुई थी। इसके बाद इसका दायरा बढ़ता चला गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्पेन, प्रदर्शन, मैड्रिड, रैली