विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2012

मेडागास्कर में तूफान, 65 मरे

अन्तानानैरिवो: मेडागास्कर में उष्ण कटिबंधीय तूफान इरीना के कारण कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में ज्यादातर लोग इस द्वीप के दक्षिण पूर्वी इफानादियाना जिले के रहने वाले थे। राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा ब्यूरो ‘‘बीएनजीआरसी’’ के अनुसार, तीन लोगों के लापता होने की खबर है। बीएनजीआरसी ने और कोई जानकारी नहीं दी।

इससे पहले बीएनजीआरसी ने खबर दी थी कि पिछले सप्ताह यह तूफान जब मेडागास्कर से हो कर गुजरा था तब एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक के तट पर इस तूफान का कहर टूटा था जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की जान गई थी। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी की प्रवक्ता रीटा अल्मेडा ने कल बताया कि मोजाम्बिक के दक्षिणी गाजा प्रांत में एक मकान पर एक पेड़ गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई।

दक्षिण अफ्रीकी शहर डरबन में एक नगरनिगम प्रवक्ता थाबो मोफोकेंग ने बताया कि वहां समुद्र में करीब तीन मीटर ऊंची लहरें उठीं जिसके चलते लोगों को तट से दूर रहने और पोतों को बंदरगाह पर ही खड़े रहने के लिए कहा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Madagascar, मेडागास्कर, तूफान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com