विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2014

भारतीय पीएम मोदी की बीजिंग यात्रा को लेकर उत्सुक : चीनी प्रधानमंत्री ली

भारतीय पीएम मोदी की बीजिंग यात्रा को लेकर उत्सुक : चीनी प्रधानमंत्री ली
विदेश मंत्रालय द्वारा ट्वीट किया गया फोटो
ने पई ताव:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से गुरुवार को पहली बार मुलकात की। इस अवसर पर चीनी नेता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के तौर पर भारतीय नेता की पहली बीजिंग यात्रा को लेकर उत्सुक हैं।

मोदी और ली ने म्यांमा की राजधानी में भारत-आसियान तथा पूर्वी एशियाई सम्मेलनों के इतर 'म्यांमा इंटरनेशनल कंवेशन सेंटर' में 30 मिनट बातचीत की।

मुलाकात के दौरान मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इस साल सितंबर में हुई भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इसे स्मरणीय यात्रा के रूप में याद किया जाएगा।

मोदी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ली ने कहा कि राष्ट्रपति शी की यात्रा बेहद सफल रही।

उन्होंने कहा कि चीन मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक है और इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भी जल्द से जल्द बीजिंग के दौरे पर जाने के इच्छुक हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा, 'दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और चीन को आर्थिक विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए।' अकबरूद्दीन ने कहा कि दोनों नेताओं ने अपने देशों के आर्थिक सुधारों पर नजरिये साझा किए।

चीन में आर्थिक मामलों के प्रभारी ली राष्ट्रपति शी के बाद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना में पद में दूसरे स्थान पर आते हैं।

ली उन विश्व नेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने मोदी के इस साल मई में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें सबसे पहले फोन कर बधाई दी थी। उन्होंने उस समय मोदी सरकार के साथ 'मजबूत' संबंध कायम करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, आसियान सम्मेलन, मोदी का चीन दौरा, Prime Minister Narendra Modi, Chinese Premier Li Keqiang, ASEAN Summit, Modi China Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com