लंदन:
ब्रिटेन के दूसरे सबसे व्यस्त एयरपोर्ट गैटविक पर संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद आतंकवादी हमले के डर से उसे खाली करा दिया गया। शुक्रवार की शाम पेरिस में हुए हमलों के कारण ब्रिटेन में भी डर का माहौल है। इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है।
एयरपोर्ट प्राधिकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'एक घटना के कारण... उत्तरी टर्मिनल को एहतियातन खाली कराया गया। मौके पर यात्रियों का ख्याल रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं।' वहीं 'Express.co.uk' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ससेक्स पुलिस ने हवाईअड्डे पर 'संदिग्ध वस्तु' मिलने के बाद 'जनता की सुरक्षा के मद्देनजर' उत्तरी टर्मिनल को खाली कराए जाने की पुष्टि की है।
ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट मध्य लंदन से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। खबरों के अनुसार, पश्चिम ससेक्स एयरपोर्ट पर यात्रियों को शीशे की खिड़कियों से दूर रहने को कहा गया था और वहां की तस्वीरों में यात्रियों की भारी भीड़ बाहर बारिश में खड़ी दिख रही है।
ट्विटर पर आ रही अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार, अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके बैग से एक ग्रेनेड या बंदूक बरामद हुई। हालांकि बाद में टर्मिनल आंशिक रूप से फिर से खोल दिया गया है।
एयरपोर्ट प्राधिकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'एक घटना के कारण... उत्तरी टर्मिनल को एहतियातन खाली कराया गया। मौके पर यात्रियों का ख्याल रखने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं।' वहीं 'Express.co.uk' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ससेक्स पुलिस ने हवाईअड्डे पर 'संदिग्ध वस्तु' मिलने के बाद 'जनता की सुरक्षा के मद्देनजर' उत्तरी टर्मिनल को खाली कराए जाने की पुष्टि की है।
ब्रिटेन का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट मध्य लंदन से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। खबरों के अनुसार, पश्चिम ससेक्स एयरपोर्ट पर यात्रियों को शीशे की खिड़कियों से दूर रहने को कहा गया था और वहां की तस्वीरों में यात्रियों की भारी भीड़ बाहर बारिश में खड़ी दिख रही है।
ट्विटर पर आ रही अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार, अधिकारियों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके बैग से एक ग्रेनेड या बंदूक बरामद हुई। हालांकि बाद में टर्मिनल आंशिक रूप से फिर से खोल दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं