विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2017

लंदन आग : मृतकों की संख्या 30 पर पहुंची, अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा

स्कॉटलैंड यार्ड ने आशंका जाहिर की थी कि पश्चिमी लंदन की 24 मंजिला रिहायशी इमारत में मारे गए लोगों की पहचान शायद न की जा सके.

लंदन आग : मृतकों की संख्या 30 पर पहुंची, अभी और बढ़ सकता है आंकड़ा
लंदन: लंदन की 24 मंजिला एक रिहायशी इमारत में लगी आग में मरने वाले लोगों की संख्‍या 100 के पार पहुंचने की आशंका के बीच शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 30 पर पहुंच गया. मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमांडर स्टुअर्ट कंडी ने कहा, 'हम अभी कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर पाए हैं. शवों को मुर्दा घर ले जाया जा चुका है. अभी कई शव इमारत में हैं.' कंडी ने कहा, 'हमें लगता था कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.' उन्होंने बताया कि इमारत में आग लगने के सही कारणों का पता लगाने में कई सप्ताह लगेंगे. कंडी ने कहा, 'यह काफी दुखद है कि हमें वहां से किसी के जिंदा निकलने की कोई उम्मीद नहीं है.'

स्कॉटलैंड यार्ड ने आशंका जाहिर की थी कि पश्चिमी लंदन की 24 मंजिला रिहायशी इमारत में मारे गए लोगों की पहचान शायद न की जा सके. बहरहाल 30 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है और इस आंकड़े के 100 के पार पहुंचने की आशंका है.

मृतकों की संख्या पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि मृतकों की संख्या 'तीन अंकों' में न पहुंचे और साथ ही उन्होंने मामले की अपराधिक जांच किये जाने के संकेत भी दिए. उन्होंने कहा, 'पुलिस के तौर पर हम अपराध की जांच करते हैं, मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रहा हूं कि अपराध हुआ है. यही पता लगाने के लिए हम जांच करते हैं कि आखिर हुआ क्या है.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com