विज्ञापन

लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट बिजली संकट के कारण 24 घंटे के लिए बंद, एयर इंडिया की उड़ानें रद्द

Heathrow Showdown: हीथ्रो यूके का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जो हर दिन लगभग 1,300 लैंडिंग और टेक-ऑफ को संभालता है. विगत वर्ष इसके टर्मिनल्स से 83.9 मिलियन यात्री गुजरे थे.

लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट बिजली संकट के कारण 24 घंटे के लिए बंद, एयर इंडिया की उड़ानें रद्द
Air India ने कहा कि लंदन गैटविक जाने वाली उड़ानों पर Heathrow airport बंद होने का असर नहीं पड़ेगा.
नई दिल्ली:

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि लंदन हीथ्रो से आने और जाने वाली उसकी उड़ाने बाधित हो गई हैं.लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट (London Heathrow Airport) को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि शहर के पश्चिमी हिस्से में एक सबस्टेशन में आग लगने की वजह से बिजली सप्लाई रुक गई. इससे 16,000 से अधिक घरों में पावर सप्लाई बाधित हुई.

एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि मुंबई से लंदन हीथ्रो जाने वाली एआई129 मुंबई लौट रही है और दिल्ली से आने वाली एआई161 को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ दिया गया है.

एयरलाइन ने कहा, "आज सुबह की एआई111 सहित लंदन हीथ्रो से आने-जाने वाली हमारी सभी उड़ानें 21 मार्च के लिए रद्द कर दी गई हैं. जैसे ही हमारे पास अधिक जानकारी होगी, हम अपडेट जारी करेंगे."

हालांकि, एयरलाइन ने आगे कहा कि लंदन गैटविक जाने वाली उड़ानों पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

लंदन हीथ्रो एयरपोर्ट ने एक एक्स पोस्ट में यात्रियों को यात्रा न करने और आगे की जानकारी के लिए एयरलाइनों से संपर्क बनाए रखने की सलाह दी है.

एयरपोर्ट की ओर से कहा गया, "एयरपोर्ट को पावर सप्लाई करने वाले एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने की वजह से हीथ्रो में बिजली की काफी कमी है. हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हीथ्रो 21 मार्च को रात 11.59 बजे तक बंद रहेगा."

कई उड़ानों को पहले ही किया गया डायवर्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार, संभावित खतरे को भांपते हुए कई उड़ानों को पहले ही डायवर्ट कर दिया गया है.रिपोर्टों में बताया गया कि स्कॉटिश और दक्षिणी बिजली नेटवर्क की ओर से कहा गया कि आग नॉर्थ हाइड सबस्टेशन में लगी थी और आपातकालीन सेवाएं मौके पर थीं. यह बिजली नेटवर्क मध्य और दक्षिणी इंग्लैंड के साथ-साथ उत्तरी स्कॉटलैंड में लगभग चार मिलियन घरों को बिजली की सप्लाई करता है.

हीथ्रो यूके का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जो हर दिन लगभग 1,300 लैंडिंग और टेक-ऑफ को संभालता है. विगत वर्ष इसके टर्मिनल्स से 83.9 मिलियन यात्री गुजरे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: