
केन्या की राजधानी नैरोबी के बाहरी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां 14 साल की एक लड़की को शेर ने मार डाला. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि शेर नैरोबी नेशनल पार्क से भटककर एक आवासीय परिसर में घुस गया था, जहां उसने ये हमला किया.
केन्या वन्यजीव सेवा (केडब्ल्यूएस) के अनुसार, लड़की अपने दोस्त के साथ थी, जब शेर उसे घसीटकर ले गया. उसके दोस्त ने शोर मचाया. सूचना मिलने पर वन्यजीव अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. खून के धब्बे रेंजरों को मबागथी नदी तक ले गए, जहां लड़की का शव बरामद हुआ. उसकी पीठ के निचले हिस्से में गंभीर चोटें थीं.
राजधानी से सिर्फ 10 किमी दूर स्थित नैरोबी नेशनल पार्क में शेर, चीता, तेंदुआ, जंगली भैंस और जिराफ सहित कई जानवर रहते हैं. हालांकि पार्क तीन तरफ से बाड़ से घिरा हुआ है, लेकिन इसकी दक्षिणी सीमा जानवरों के प्रवास के लिए खुली है, जिससे कभी-कभी वन्यजीव पास के रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं.
हालांकि शेरों को लेकर इस तरह की घटनाएं शायद ही सामने आई हैं, लेकिन इस क्षेत्र में इंसान और वन्यजीव के बीच संघर्ष बढ़ने से चिंताएं बढ़ रही हैं. इस घटना से एक दिन पहले, नैरोबी से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर में न्येरी काउंटी में एक 54 वर्षीय व्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार डाला था.
कहुंबू ने वन्यजीव आवासों के पास आवासीय क्षेत्रों में और उसके आसपास बेहतर सुरक्षा बुनियादी ढांचे की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि रोशनी, अलार्म, सुरक्षित बाड़ और स्प्रे जैसे चीजें उपलब्ध होनी चाहिए. रोकथाम ही हमारी सबसे लाइन ऑफ डिफेंस है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं