विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2017

अब हॉलीवुड फिल्मों की तरह अंतरिक्ष से ही मिसाइलों को नष्ट कर सकेगा इस्राइल

अब हॉलीवुड फिल्मों की तरह अंतरिक्ष से ही मिसाइलों को नष्ट कर सकेगा इस्राइल
अंग्रेज़ी फिल्मों के शौकीनों ने ऐसे सिस्टम देखे हैं, जहां किसी देश पर दागी गई मिसाइल को अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट से ही दूसरी मिसाइल दागकर नष्ट कर दिया जाता है. 'स्टार वॉर्स' सीरीज़ की फिल्मों में तो यह आम दृश्य रहा है, लेकिन असल में ऐसी व्यवस्था अब तक सिर्फ अमेरिका के पास थी. अब इस्राइल ने भी वही प्रणाली विकसित कर ली है, हालांकि ऐरो-3 (Arrow-3) प्रणाली को विकसित करने में उन्होंने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग की ही मदद ली.

समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने अपने देश के बैलिस्टिक मिसाइल शील्ड को अपग्रेड करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि अमेरिका की मदद से ऐरो-3 को विकसित कर लिया गया है. बताया गया है कि अब देश की तरफ दागी गई किसी भी मिसाइल या रॉकेट को अंतरिक्ष से ही मिसाइल दागकर नष्ट किया जा सकेगा.

रॉयटर के अनुसार, इस्राइली एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ तथा बोइंग द्वारा मिलकर तैयार किए गए ऐरो-3 सिस्टम को बुधवार को इस्राइली वायुसेना में शामिल कर लिया गया. इस्राइली रक्षा मंत्रालय द्वारा इस संदर्भ में जारी बयान के मुताबिक ऐरो-3 दरअसल एयरो-2 प्रणाली का ही अपग्रेडेड संस्करण है. जो वर्ष 2000 से वायुसेना में शामिल है.

इस्राइली रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ऐरो-3 प्रणाली के आने के बाद इस्राइल पर मिसाइल हमले की आशंका बहुत हद तक कम हो जाएगी. ऐरो-3 प्रणाली में मिसाइल को पहले अंतरिक्ष में भेजा जाता है, जहां से वह लक्ष्य को तलाश कर उसे नष्ट कर देती है, जबकि एयरो-2 में किसी हमलावर मिलाइल को वायुमंडल के भीतर ही खत्म किया जा सकता है.

यह भी बताया जा रहा है कि ऐरो-3 प्रणाली के आने के बाद अब इस्राइल पर परमाणु, बायोलॉजिकल तथा कैमिकल हमलों का खतरा भी लगभग खत्म हो गया है, क्योंकि इससे किसी भी तरह की मिसाइल को अंतरिक्ष से ही खत्म किया जा सकता है.

(इनपुट रॉयटर से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइली मिसाइल, मिसाइल रोधी प्रणाली, ऐरो-3 प्रणाली, हॉलीवुड फिल्म, स्टार वॉर्स, Israeli Missile, Anti-missile System, Hollywood Films, Arrow 3 System, Star Wars
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com