काहिरा:
लीबिया में विद्रोहियों के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय संक्रमणकालीन परिषद (एनटीसी) अगले सप्ताह त्रिपोली पहुंच जाएगी। फिलहाल यह परिषद बेनघाजी से अपने कामकाज कर रही है। यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा अब्देल जलील ने दी है। समाचार एजेंसी 'आरआईए नोवोस्ती' के अनुसार, अल जजीरा ने जलील के हवाले से कहा है, मुझे उम्मीद है कि हम अगले सप्ताह त्रिपोली चले जाएंगे। लेकिन इसके पहले हमें विद्रोहियों और बेनघाजी के निवासियों को धन्यवाद देना चाहिए। दुनिया के 60 देशों ने पहले ही इस परिषद को लीबिया में एकमात्र वैधानिक सत्ता के रूप में मान्यता दे दी है। जलील ने कहा कि परिषद का मुख्यालय स्थापित करने के लिए त्रिपोली काफी सुरक्षित हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुअम्मार गद्दाफी के वफादारों के नियंत्रण वाले शहरों को आत्मसमर्पण के लिए सात दिनों का समय दिया गया है। जलील ने कहा, हम खूनखराबा, अधोसंरचना एवं राष्ट्रीय संस्थानों का विध्वंस नहीं चाहते। इसलिए हम बानी वालिद, सिरते, अल जुफ्राह और साभा शहरों को सात दिनों की चेतावनी जारी कर रहे हैं। ज्ञात हो कि परिषद ने 20 महीने के भीतर देश भर में चुनाव कराने की घोषणा की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लीबिया, गद्दाफी, नई सरकार, विद्रोही