विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2011

विद्रोहियों और कज्जाफी समर्थक बलों में भीषण गोलीबारी

लीबिया के पूर्वी भाग स्थित शहर और तेल केंद्र ब्रेगा पर कब्जे के लिए आज विद्रोहियों और कज्जाफी समर्थक सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
त्रिपोली: लीबिया के पूर्वी भाग स्थित शहर और तेल केंद्र ब्रेगा पर कब्जे के लिए शनिवार को विद्रोहियों और कज्जाफी समर्थक सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। दूसरी तरफ कज्जाफी की सरकार ने युद्धविराम की शर्तों को पागलपन करार दिया है। गठबंधन सेनाओं द्वारा की जा रही गोलीबारी के बीच शनिवार को ब्रेगा, अज जिंतान और मिसराता शहरों में विद्रोहियों और कज्जाफी बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अजदाबिया के निकट आर्गकुक गांव में कज्जाफी समर्थक बलों के एक वाहन पर नाटो की तरफ से किए गए हवाई हमले में सात आम नागरिकों की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि बीबीसी ने कहा है कि नाटो इसकी जांच कर रहा है। सरकारी प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने इस हवाई हमले को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने विद्रोहियों के देशव्यापी युद्धविराम की शर्त को ठुकराते हुए इसे पागलपन करार दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, गोलीबारी, कज्जाफी, विद्रोही, Libya, Firing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com