त्रिपोली:
लीबिया के पूर्वी भाग स्थित शहर और तेल केंद्र ब्रेगा पर कब्जे के लिए शनिवार को विद्रोहियों और कज्जाफी समर्थक सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। दूसरी तरफ कज्जाफी की सरकार ने युद्धविराम की शर्तों को पागलपन करार दिया है। गठबंधन सेनाओं द्वारा की जा रही गोलीबारी के बीच शनिवार को ब्रेगा, अज जिंतान और मिसराता शहरों में विद्रोहियों और कज्जाफी बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अजदाबिया के निकट आर्गकुक गांव में कज्जाफी समर्थक बलों के एक वाहन पर नाटो की तरफ से किए गए हवाई हमले में सात आम नागरिकों की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि बीबीसी ने कहा है कि नाटो इसकी जांच कर रहा है। सरकारी प्रवक्ता मूसा इब्राहिम ने इस हवाई हमले को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है। इसके अलावा उन्होंने विद्रोहियों के देशव्यापी युद्धविराम की शर्त को ठुकराते हुए इसे पागलपन करार दिया।