नई दिल्ली:
भारत में लीबिया के राजदूत अली अल-एसावी ने अपनी सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों का दमन किए जाने के विरोध में पद से त्यागपत्र दे दिया है। बीबीसी के मुताबिक उन्होंने लीबिया के राष्ट्रपति मुअम्मर गद्दाफी से पद छोड़ने की भी मांग की है। बीबीसी ने अपनी अरब सेवा वेबसाइट पर खबर दी है कि राजदूत ने सरकार पर विदेश सेवा के अधिकारियों का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों को दबाने में करने का आरोप लगाया। लीबिया दूतावास ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। उधर, अल जजीरा चैनल ने बताया कि चीन में लीबिया के वरिष्ठ राजदूत ने भी सोमवार को इस मामले में पद से त्यागपत्र दे दिया है और लीबिया की सेना से राजनीतिक अस्थिरता में हस्तक्षेप करने का आह्वान किया है। राजदूत ने दावा किया है कि गद्दाफी के पुत्रों में हिंसक युद्ध छिड़ गया है और सम्भवत: गद्दाफी ने देश छोड़ दिया है। इस बात की अल जजीरा ने हालांकि पुष्टि नहीं की है। एक चिकित्सक ने अल जजीरा टेलीविजन से कहा कि शुक्रवार को प्रदर्शन में फैली हिंसा के कारण 200 से अधिक लोग मारे गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, लीबिया, राजदूत, त्यागपत्र