काहिरा:
लीबिया के अल-जाविया कस्बे में गुरुवार को सरकारी बलों के हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है और 150 घायल हो गए। सीएनएन के मुताबिक अल जाविया के मार्टायर्स स्क्वेयर स्थित एक अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि हमलों में 17 लोग मारे गए हैं और यह संख्या और भी बढ़ सकती है। अल जाविया राजधानी त्रिपोली से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। चिकित्सकों ने बताया कि स्थानीय निवासियों द्वारा पकड़े गए सरकार समर्थक छह सैनिकों ने बताया कि उनसे कहा गया था कि इस शहर को अरब आतंकवादी चला रहे हैं और शहर को उनसे स्वतंत्र कराना उनका काम है। लीबिया में 14 फरवरी को जन विद्रोह शुरू होने के बाद से सरकारी दमन के विरोध में सुरक्षा बल और राजनयिक इस्तीफे दे रहे हैं। सरकारी टीवी के मुताबिक अशांति के दौरान पिछले सप्ताह में 111 सैनिकों सहित 300 लोग मारे गए हैं। चिकित्सकों ने बताया कि पकड़े गए सैनिकों का कहना है कि उन्हें गुमराह किया गया था इसलिए वे अपने ही देशवासियों के खिलाफ लड़ रहे थे। लीबियाई नेता मुअम्मार गद्दाफी ने आरोप लगाया है कि अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन और उसके सहयोगी लोगों को विरोध-प्रदर्शनों के लिए प्रेरित कर रहे हैं। गद्दाफी ने अल जाविया में मारे गए लोगों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लीबिया में नागरिक शांतिपूर्ण ढंग से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। गद्दाफी ने कहा कि लीबिया मिस्र और ट्यूनीशिया (दोनों ही देशों में हाल के सप्ताहों में विरोध-प्रदर्शनों के बीच वहां के नेताओं को सत्ता से बेदखल होना पड़ा) जैसा नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काहिरा, लीबिया, अल जाविया, हमला