प्रतीकात्मक फोटो
त्रिपोली:
लीबिया के सुरक्षा सेवाओं और रेड क्रेसेंट टीम को त्रिपोली से लगभग 450 किलोमीटर पूर्व सिर्ते में सामूहिक कब्रें मिली हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिर्ते के नगर परिषद के प्रवक्ता मोहम्मद अल-इमाइल के हवाले से बताया, "रेड क्रेसेंट की टीम के साथ मिलकर सुरक्षा सेवाओं ने सिर्ते के पश्चिम में अल-धेर में सामूहिक कब्र मिली."
उन्होंने बताया, "इस सामूहिक कब्र में अज्ञात संख्या में शव मिले हैं. डीएनए से इनकी पहचान होगी." सिर्ते में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नागरिकों और सैन्यकर्मियों की कब्रें होती हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिर्ते के नगर परिषद के प्रवक्ता मोहम्मद अल-इमाइल के हवाले से बताया, "रेड क्रेसेंट की टीम के साथ मिलकर सुरक्षा सेवाओं ने सिर्ते के पश्चिम में अल-धेर में सामूहिक कब्र मिली."
उन्होंने बताया, "इस सामूहिक कब्र में अज्ञात संख्या में शव मिले हैं. डीएनए से इनकी पहचान होगी." सिर्ते में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नागरिकों और सैन्यकर्मियों की कब्रें होती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं