विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2011

लीबिया से अपने नागरिकों को वापस लाएगा भारत

नई दिल्ली: लीबिया में सरकारविरोधी प्रदर्शनों में मरने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने वहां से अपने 18 हजार नागरिकों को निकालने का निर्णय किया। विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा, लीबिया से अपने नागरिकों को विमानों और जहाजों से वापस लाने के प्रबंध को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि राव ने मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर भारतीयों को लीबिया से निकालने की व्यवस्था पर एक बैठक की।राजनीतिक नेतृत्व ने पहले ही भारतीयों को लीबिया से निकालने की मंजूरी दे दी है। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, नागरिक, भारत