
चीनी पीएम ली केकियांग का फाइल फोटो
न्यूयॉर्क:
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच यहां हुई बैठक की चीन के सरकारी मीडिया ने जो कवरेज की उसमें उरी आतंकवादी हमले से उपजे तनाव और कश्मीर का जिक्र नहीं किया गया.
सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र की बैठक के इतर ली के हवाले से खबर दी कि चीन और पाकिस्तान सामरिक सहयोगी हैं और हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है और उनकी दोस्ती अटूट है.
ली ने कहा कि चीन, पाकिस्तान के साथ व्यावहारिक सहयोग मजबूत करने को तैयार है और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए इस्लामाबाद के साथ संयुक्त प्रयास करने को इच्छुक है.
खबर में बताया गया कि ली ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर में व्यावहारिक सहयोग में सकारात्मक प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष कॉरीडोर के योजनाबद्ध निर्माण, ग्वादर बंदरगाह के निर्माण में तेजी के साथ ही अन्य सुविधाएं विकसित करने और औद्योगिक पार्क में ज्यादा कंपनियों को लाने पर सहमत हुए.
बहरहाल पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के विपरीत ली-शरीफ की बैठक पर शिन्हुआ की खबर में कश्मीर की स्थिति या उरी हमले का जिक्र नहीं था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सरकारी शिन्हुआ संवाद समिति ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र की बैठक के इतर ली के हवाले से खबर दी कि चीन और पाकिस्तान सामरिक सहयोगी हैं और हमेशा एक-दूसरे का समर्थन किया है और उनकी दोस्ती अटूट है.
ली ने कहा कि चीन, पाकिस्तान के साथ व्यावहारिक सहयोग मजबूत करने को तैयार है और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति के लिए इस्लामाबाद के साथ संयुक्त प्रयास करने को इच्छुक है.
खबर में बताया गया कि ली ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर में व्यावहारिक सहयोग में सकारात्मक प्रगति हुई है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष कॉरीडोर के योजनाबद्ध निर्माण, ग्वादर बंदरगाह के निर्माण में तेजी के साथ ही अन्य सुविधाएं विकसित करने और औद्योगिक पार्क में ज्यादा कंपनियों को लाने पर सहमत हुए.
बहरहाल पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के विपरीत ली-शरीफ की बैठक पर शिन्हुआ की खबर में कश्मीर की स्थिति या उरी हमले का जिक्र नहीं था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ली केकियांग, नवाज शरीफ, उरी आतंकी हमला, कश्मीर, शिन्हुआ