विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2017

अजमेर : ख्वाजा गरीब नवाज उर्स के लिए रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी जानकारी

अजमेर : ख्वाजा गरीब नवाज उर्स के लिए रेलवे चलाएगा दो स्पेशल ट्रेन, पढ़ें पूरी जानकारी
अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज उर्स के लिए दो स्पेशल ट्रेनें
नई दिल्ली: पूर्वोत्तर रेलवे अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सलाना उर्स के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सलाना एर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगा. उन्होंने बताया कि इस निर्णय के तहत बरौनी-मदार-बरौनी एवं छपरा-मदार-छपरा का संचलन एक-एक फेरों के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 05285 बरौनी-मदार स्पेशल ट्रेन 28 मार्च, मंगलवार को बरौनी से 07.10 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज से 18.58 बजे छूटकर फैजाबाद, बाराबंकी, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे), कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, वनस्थली, दुगार्पुर, जयपुर, फुलेरा तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकते हुए मदार 17.10 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05286 मदार-बरौनी स्पेशल ट्रेन 02 अप्रैल रविवार को मदार से 06.45 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, दुगार्पुर, वनस्थली, सवाई माधोपुर, बयाना, आगराफोर्ट, टुण्डला, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ (उत्तर रेलवे), दूसरे दिन बाराबंकी, फैजाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए शाहगंज, खोरासन, सरायमीर, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, इंदारा, रसड़ा, फेफना, बलिया, छपरा से 13.10 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर तथा समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए बरौनी 19.45 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे.

वहीं 05103 छपरा-मदार स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल, दिन शनिवार को छपरा से 20.30 बजे प्रस्थान कर सीवान, देवरिया सदर, दूसरे दिन गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती से, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ जं. (पूर्वोत्तर रेलवे) से 06.45 बजे छूटकर कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, दुगार्पुर, जयपुर, फुलेरा तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकते हुए मदार 23.55 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05104 मदार-छपरा स्पेशल ट्रेन 05 अप्रैल, बृहस्पतिवार को मदार से 00.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 01.20 बजे छूटकर छपरा 02.50 बजे पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन की संरचना में साधारण श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगेंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com