विज्ञापन
Story ProgressBack

इटली के इस रिजॉर्ट में ठहरे हैं जी-7 देशों के नेता, क्या है खासियत और कितना किराया? देखें अंदर की तस्वीरें

G7Summit2024 : इटली जी-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसके लिए उसने समुद्र तट के नजदीक अपुलिया शहर को चुना है. यहां पढ़ें कैसा है यह शहर और कहां ठहरे हैं शक्तिशाली देशों के नेता...

Read Time: 3 mins
इटली के इस रिजॉर्ट में ठहरे हैं जी-7 देशों के नेता, क्या है खासियत और कितना किराया? देखें अंदर की तस्वीरें
G7Summit2024 : इंग्लैंड के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते पीएम मोदी.

G7Summit2024 : इटली में जी-7 देशों की मीटिंग हो रही है. दुनिया के 7 सबसे ताकतवर देशों के नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए यहां पहुंचे हैं. सभी देश अपने यहां आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए खास तरह की तैयारी करते हैं. इटली तो वैसे भी अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है तो जाहिर सी बात है उसने व्यवस्था भी खास की है.  जी-7 देशों के नेताओं को इटली के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक अपुलिया में ठहराया गया है. ये शहर इटली के दक्षिण में पड़ता है. इन सभी नेताओं को समुद्र तट के नजदीक 192 कमरों वाले बोर्गो एग्नाजिया रिजॉर्ट में ठहराया गया है. रिजॉर्ट की वेबसाइट के अनुसार, यहां ऑफर के बाद एक कमरे का किराया एक इंसान के लिए 2300 यूरो है. अगर रुपये में इसे बताएं तो करीब 2 लाख 9 हजार रुपये है. 

Latest and Breaking News on NDTV

रिजॉर्ट की वेबसाइट के अनुसार 1996 में मारिसा मेलपिग्नानो ने इसे शुरू किया था. हालांकि, 2010 में बोर्गो एग्नाजिया का असली सफर शुरू हुआ. यहां मैडोना और बेकहम भी रुक चुके हैं. इस रिजॉर्ट में बेहद खूबसूरत निजी उद्यान, किड्स क्लब, गोल्फ, बार, रेस्त्रां, स्पा और स्विमिंग पूल आदि कई मनोरंजक साधन हैं. इटालियन भाषा में बोर्गो का मतलब गांव होता है और होटल को पारंपरिक पुगलियन गांव की याद दिलाने के लिए डिजाइन किया गया है. सभी इमारतों के अंदर, स्थानीय शिल्प कौशल का प्रदर्शन किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर 50वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जी 7 में स्वागत किया. पीएम मोदी G7 आउटरीच समिट में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार देर रात इटली के अपुलिया पहुंचे. जी7 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, यूनाइटेड किंगडम के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की. 

Latest and Breaking News on NDTV

फ्रांस के राष्ट्रपति से मिलने के बाद पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ बैठक शानदार रही. एक साल में यह हमारी चौथी बैठक है, जो इस बात का संकेत है कि हम मजबूत भारत-फ्रांस संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं.” उन्होंने लिखा, “हमारे बीच रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, एआई, ब्लू इकोनॉमी और अन्य कई विषयों पर चर्चा हुई. हमने इस बात पर भी चर्चा की कि युवाओं के बीच नवाचार व अनुसंधान को कैसे प्रोत्साहित किया जाए.”
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फिलिस्तीनी बनकर गाजा में घुसे थे इजरायल के एजेंट, फिल्मी स्टाइल में हमास की कैद से 4 बंधकों को छुड़ाया
इटली के इस रिजॉर्ट में ठहरे हैं जी-7 देशों के नेता, क्या है खासियत और कितना किराया? देखें अंदर की तस्वीरें
यदि यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले, तो रूस उसके साथ बातचीत को तैयार : व्लादिमीर पुतिन
Next Article
यदि यूक्रेन अपने सैनिकों को वापस बुला ले, तो रूस उसके साथ बातचीत को तैयार : व्लादिमीर पुतिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;