विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2019

कानून की छात्रा अपहरण के एक सप्ताह बाद घर लौटी, पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी

पाकिस्तान में छात्रा दुआ मांगी कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी से अगवा होने के एक हफ्ते बाद घर लौट आई

कानून की छात्रा अपहरण के एक सप्ताह बाद घर लौटी, पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी
कानून की छात्रा दुआ मांगी का एक सप्ताह पहले कराची से अपहरण हो गया था.
इस्लामाबाद:

कानून की छात्रा दुआ मांगी कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) से अगवा होने के एक हफ्ता बाद शनिवार को घर लौट आई. साउथ जोन डीआईजी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) शरजील खरल के कार्यालय ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. बयान में आगे यह भी कहा गया है कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस जल्दी ही और जानकारियों का खुलासा करेगी. वकील और कार्यकर्ता जिबरान नासिर ने दुआ (20) की वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उसका अपहरण करने वालों का पकड़ा जाना अभी भी बाकी है.

नासिर ने ट्वीट करते हुए कहा, "डीएचए में छह महीने में दो अपहरण किए गए, लेकिन दोनों ही बार आरोपियों को नहीं पकड़ा गया. उनकी तलाश जारी रखनी होगी नहीं तो खुदा जाने क्या पता अगला शिकार कहीं हमारे परिवार से ना हो."

गत 30 नवंबर को देर रात, दुआ को कराची के डीएचए में बुखारी कॉमर्शियल से हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया था. इस दौरान उसका दोस्त हारिस फतह सूमरो गोली लगने के बाद घायल हो गया था. पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि उसे शक है कि दुआ के अपहरण के पीछे एक अपराधी गैंग का हाथ है.

दोस्त के साथ टहल रही थी कॉलेज स्टूडेंट, अचानक गाड़ी से आए चार लोगों ने किया अगवा और...

इसके बाद शहर में प्रदर्शन हुए थे. दुआ की बहन ने कहा था, "पुलिस की कार्रवाई से हम परिवार के लोग खुश नहीं हैं. वारदात को तीन दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस अभी तक उसे नहीं खोज पाई है."

VIDEO : छात्रा का अपहरण करके गैंग रेप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com