विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2014

हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार : अमेरिका

हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार : अमेरिका
हेरात में भारतीय दूतावास पर हमले का चित्र (फोटो सौजन्य : एएफपी)
वाशिंगटन:

अमेरिका ने बुधवार को कहा कि पिछले महीने अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान का आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार है।

विदेश विभाग ने लश्कर के कुछ सहयोगी संगठनों और सदस्यों पर अतिरिक्त पाबंदियों की घोषणा करते हुए आज कहा, 'अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर 23 मई, 2014 को हुए हमले के लिए लश्कर जिम्मेदार था।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से तीन दिन पहले हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला जाहिर तौर पर मोदी की दक्षेस देशों के साथ संपर्क की पहल को पटरी से उतारने की कोशिश का हिस्सा था।

मोदी ने 26 मई को अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान समेत दक्षेस राष्ट्रों के प्रमुखों को आमंत्रित किया था।

शपथ ग्रहण समारोह की पूर्वसंध्या पर अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक भारतीय समाचार चैनल से कहा था कि आतंकवादी हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा जिम्मेदार है।

विदेश विभाग ने कहा कि एलईटी ने जमात-उद-दावा को आगे रहकर काम करने वाले संगठन के तौर पर विकसित किया है और वह दावा करता है कि जमात इस्लाम, राजनीति तथा सामाजिक कार्यों के उपदेश देने वाला संगठन है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी रिपोर्ट, भारतीय दूतावास पर हमला, लश्कर ए तैयबा, अफगानिस्तान, हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास, US Report, Attack On Indian Consulate, Lashkar E Taiba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com