
शेखूपुरा के पास मुठभेड़ में एलईजे के प्रमुख सहित चार आतंकी मारे गए (प्रतीकात्मक चित्र)
लाहौर:
प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-झंगवी (एलईजे) का प्रमुख आसिफ छोटू और उसके तीन सहयोगियों को लाहौर के पास मार गिराया गया. उसके सिर पर 30,00,000 रुपये का इनाम था और वह पाकिस्तान के सबसे वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था.
जियो टीवी की खबर के अनुसार आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) प्रवक्ता ने बताया, 'सीटीडी ने मंगलवार रात लाहौर से उत्तर-पश्चिम में करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेखूपुरा के पास मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन एलईजे के प्रमुख सहित चार आतंकियों को मार गिराया.' डेढ़ साल पहले पुलिस ने आसिफ छोटू उर्फ रिजवान उर्फ नसीर के पूर्ववर्ती तत्कालीन एलईजे प्रमुख अमीर मलिक इसहाक को जुलाई, 2015 में एक मुठभेड़ में मार दिया था.
सीटीडी के अनुसार एलईजे लाहौर में एक संवदेनशील एजेंसी के कर्मचारियों एवं कार्यालयों पर हमला करने की योजना बना रहा था. आतंकी चार मोटरसाइकिलों पर फारूकाबाद से शेखूपुरा की तरफ जा रहे थे. पहले से मिली सूचना के आधार पर सीटीडी की टीम ने शेखूपुरा का रेलवे फाटक बंद कर आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे मारे गए. तीन अन्य आतंकी वहां से फरार होने में सफल रहे.
दो अन्य मृत आतंकियों की पहचान डॉ शकीरूल्ला उर्फ अली सुफयान और नूर उल अमीन के रूप में हुई है जबकि एक मृत आतंकी की पहचान अभी नहीं हुई है. उनके पास से दो कलाशनिकोव, दो पिस्तौल, तीन किलोग्राम विस्फोटक, प्राइमा कोड, कारतूस आदि बरामद किए गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जियो टीवी की खबर के अनुसार आतंकवाद विरोधी विभाग (सीटीडी) प्रवक्ता ने बताया, 'सीटीडी ने मंगलवार रात लाहौर से उत्तर-पश्चिम में करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेखूपुरा के पास मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठन एलईजे के प्रमुख सहित चार आतंकियों को मार गिराया.' डेढ़ साल पहले पुलिस ने आसिफ छोटू उर्फ रिजवान उर्फ नसीर के पूर्ववर्ती तत्कालीन एलईजे प्रमुख अमीर मलिक इसहाक को जुलाई, 2015 में एक मुठभेड़ में मार दिया था.
सीटीडी के अनुसार एलईजे लाहौर में एक संवदेनशील एजेंसी के कर्मचारियों एवं कार्यालयों पर हमला करने की योजना बना रहा था. आतंकी चार मोटरसाइकिलों पर फारूकाबाद से शेखूपुरा की तरफ जा रहे थे. पहले से मिली सूचना के आधार पर सीटीडी की टीम ने शेखूपुरा का रेलवे फाटक बंद कर आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वे मारे गए. तीन अन्य आतंकी वहां से फरार होने में सफल रहे.
दो अन्य मृत आतंकियों की पहचान डॉ शकीरूल्ला उर्फ अली सुफयान और नूर उल अमीन के रूप में हुई है जबकि एक मृत आतंकी की पहचान अभी नहीं हुई है. उनके पास से दो कलाशनिकोव, दो पिस्तौल, तीन किलोग्राम विस्फोटक, प्राइमा कोड, कारतूस आदि बरामद किए गए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लश्कर ए झांगी, आसिफ छोटू, पाकिस्तान, पाकिस्तान आतंकी, Lashkar-e-Jhangvi, Asif Chotu, Pakistan, Terrorist Killed