बीजिंग:
दक्षिणपूर्वी चीन में रविवार सुबह जो भूस्खलन आया था उसमें अब तक 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस भूस्खलन ने चीन के फुजियान स्थित हाइड्रोपावर स्टेशन के निर्माण स्थल को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वजह से कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 31 अन्य अब भी लापता हैं। बचाए गए 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है। 31 लापता लोगों की तलाश जारी है। इलाके में लगभग एक लाख घन मीटर मिट्टी और चट्टानें पहाड़ी पर से खिसक गई थीं। इस भूस्खलन के कारण विस्थापित मिट्टी ने हाइड्रोपावर के निर्माण स्थल को लगभग पूरी तरह से ढक दिया और इसके कार्यालयों को नष्ट कर दिया।
मिट्टी के ढेर में से 10 शवों को बरामद किया गया है जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अपने कार्य शिविर में तीन अन्य लोगों के साथ एक खंभे के नीचे छिपे देंग चुन्वू ने कहा‘जिस समय पहाड़ तेजी से हिलने लगे, हम सोए हुए थे। इससे पहले कि हमें पता लग पाता, हमारे कमरे में मिट्टी और रेत आने लग गई।’चुन्वू ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है और मैंने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी बात है।’
मिट्टी के ढेर में से 10 शवों को बरामद किया गया है जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। अपने कार्य शिविर में तीन अन्य लोगों के साथ एक खंभे के नीचे छिपे देंग चुन्वू ने कहा‘जिस समय पहाड़ तेजी से हिलने लगे, हम सोए हुए थे। इससे पहले कि हमें पता लग पाता, हमारे कमरे में मिट्टी और रेत आने लग गई।’चुन्वू ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है और मैंने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी बात है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं