विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2013

चीन के शांक्सी प्रांत में भूस्खलन से नौ मरे

बीजिंग:

चीन के शांक्सी प्रांत में एक खुली कोयला खदान में भूस्खलन होने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

भूस्खलन बचाव मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन में दबे व्यक्तियों में से अंत में जिसे बाहर निकाला गया वह जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है।

यह हादसा बुधवार को हुआ और स्थानीय मीडिया में इसकी खबर रविवार को आई।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में बताया गया है कि लुलियांग सिटी के जिआओकोउ काउंटी स्थित शेंगकाई कोल माइनिंग कंपनी के अंतर्गत आने वाली एक कोयला खदान में अचानक भूस्खलन हो गया। उस समय खुदाई और निर्माण के लिए 11 लोगों को लेकर जा रही चार गाड़ियां भूस्खलन में दफन हो गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China, Sankshi Province, Landslide In China, चीन, शांक्शी प्रांत, चीन में भूस्खलन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com