विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

लखवी मामले पर बोला चीन, तथ्यों और हकीकत के आधार पर दिया पाकिस्तान का साथ

लखवी मामले पर बोला चीन, तथ्यों और हकीकत के आधार पर दिया पाकिस्तान का साथ
फाइल फोटो
बीजिंग: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की भारत की मांग को संयुक्त राष्ट्र में रोकने के अपने कदम का चीन ने बचाव किया है। इस संबंध में उसने सफाई दी कि उसका रुख 'तथ्यों' पर आधारित और 'वास्तविकता एवं निष्पक्षता' की भावना में था।

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के तौर पर चीन हमेशा 1267 समिति के मामलों से हमेशा तथ्यों के आधार पर और वास्तविकता एवं निष्पक्षता की भावना के साथ निपटता है।'

वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस मुद्दे को उफा में ब्रिक्स और एससीओ शिखर बैठकों से इतर चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के समक्ष उठाए जाने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं।

मोदी-शी वार्ता को 'रचनात्मक और समग्र' करार देते हुए हुआ ने कहा कि चीन ने लखवी मुद्दे पर भारत और दूसरी पार्टियों के साथ अच्छा संवाद कायम रखा है।

वहीं आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं आपको बता सकती हूं कि भारत और चीन आतंकवाद के पीड़ित हैं। चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है और आतंकवाद विरोध पर अतंरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वय में संयुक्त राष्ट्र के अग्रणी भूमिका निभाने का समर्थन करता है। चीन ने वैश्विक सहयोग में सक्रियता से भाग लिया है।'

आपको बता दें कि पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध संबंधी समिति की बैठक में भारत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी की रिहाई के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चीन के प्रतिनिधियों ने इस आधार पर अवरोध पैदा कर दिया कि नई दिल्ली ने पर्याप्त सूचना एकत्र नहीं किया है। इस मुद्दे पर चीन के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया था, लेकिन आज हुआ ने थोड़ा अधिक विस्तृत उत्तर दिया।

पिछली रात मोदी-शी की बातचीत के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा, 'विदेश मंत्रालय चीन के दूतावास के साथ चर्चा कर सकता है। कई व्यवस्थाएं हैं।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शी को अपनी चिंताओं से अवगत कराया कि चीन के इस कदम को भारत के लोगों ने किस तरह से लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, संयुक्त राष्ट्र, जकीउर रहमान लखवी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Prime Miniser Narendra Modi, China President Xi Jinping, United Nations, Zaki Ur Rehman Lakhvi, China, BRICS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com