विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 08, 2017

लाहौर में ट्रक विस्फोट से एक की मौत, 100 से ज्यादा वाहन हुए क्षतिग्रस्त

अधिकारियों ने मलबे के नीचे दबी एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. चिकित्सकों ने कहा कि घायलों में से अधिकांश खतरे से बाहर हैं.

Read Time: 2 mins
लाहौर में ट्रक विस्फोट से एक की मौत, 100 से ज्यादा वाहन हुए क्षतिग्रस्त
पाकिस्तान के लाहौर में धमाका
लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में विस्फोटकों से लदे एक ट्रक में विस्फोट होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 45 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' के मुताबिक, अयोग्य घोषित किए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आगमन से कुछ दिनों पहले लाहौर में आउटफॉल रोड पर ट्रक में हुए विस्फोट के बाद अमानत अली (45) का शव बरामद किया गया. शक्तिशाली विस्फोट से पास के एक स्कूल की छत ढह गई और 100 से ज्यादा वाहन आंशिक रूप से या पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

पढ़ें: लाहौर में मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के घर के पास जबरदस्त धमाका, 26 लोगों की मौत

अधिकारियों ने मलबे के नीचे दबी एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. चिकित्सकों ने कहा कि घायलों में से अधिकांश खतरे से बाहर हैं. उन्हें मामूली चोटें ही आई हैं. स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि ट्रक पिछले तीन दिनों से उसी इलाके में खड़ा था. पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन किसी ने इसे लेकर कुछ नहीं किया.

पढ़ें: पाकिस्तान के कबाइली इलाके में विस्फोट, 10 की मौत

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के कार्यकर्ताओं का मानना है कि ट्रक का इंतेजाम संभवत: शरीफ को निशाना बनाने के लिए किया गया था, जो पूर्व कार्यक्रम के अनुसार रविवार को इसी रास्ते से इस्लामाबाद से लाहौर पहुंचने वाले थे. नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने इस घटना का विस्तृत ब्यौरा मांगा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;