वाशिंगटन:
ओसामा का बेटा ओमर बिन लादेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की निंदा करते हुए कहा है उसके पिता की मौत अंतरराष्ट्रीय कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए की गई। एक निहत्थे आदमी को मारना और उसके परिवार के सदस्यों को बेरहमी से मारते हुए उनकी लाशों को समुद्र में दफना देना सरासर गलत है। ओसामा का बेटे ओमर ने अमेरिका से सवाल पूछा है कि अल−कायदा प्रमुख ओसामा को मारने की बजाए गिरफतार क्यों नहीं किया गया। कोर्ट में ओसामा पर मुकदमा चलाया जाता तो कम से कम दुनिया के सामने सच तो आ पाता। मनमाने तरीके से किसी को मौत के घाट उतार देना, किसी भी राजनीतिक समस्या का समाधान नहीं हो सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लादेन, बेटा, ओमर