विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2012

कृष्णा ने पाकिस्तान यात्रा को बताया बेहद 'लाभदायक'

कृष्णा ने पाकिस्तान यात्रा को बताया बेहद 'लाभदायक'
लाहौर: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अपनी तीन दिवसीय पाकिस्तान यात्रा के समापन के अवसर पर इसे 'लाभदायक' बताया।

यात्रा के अंतिम चरण में लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे कृष्णा ने रविवार को कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ उदार वीजा नियमों एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किया है, जिससे दोनों द्विपक्षीय सम्बंधों को विकसित करने में मदद मिलेगी।

कृष्णा अपनी यात्रा के अंतिम चरण के तहत रविवार को दिनभर के दौरे पर पंजाब की राजधानी लाहौर में थे।

टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान के नेतृत्व के बीच वार्ता लाभदायक साबित होगी क्योंकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं भारत के लोग पाकिस्तान के शांतिपूर्ण रिश्ते चाहते हैं।

विदेश मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देशों के मध्य शांतिपूर्ण सम्बंध क्षेत्र की समृद्धि बढ़ाने में सहायक होंगे। कृष्णा के साथ पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरद सब्बरवाल भी उपस्थित थे।

कृष्णा ने पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ एवं गवर्नर मोहम्मद लतीफ खान खोसा से मुलाकात की।

शाहबाज ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान को लम्बित मुद्दों पर वार्ता करनी चाहिए।

लाहौर में कृष्णा सूफी संत दाता दरबार की दरगाह एवं मीनार ए पाकिस्तान जाएंगे। शुक्रवार को इस्लामाबाद बाद पहुंचे कृष्णा रविवार शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SM Krishna, एसएम कृष्णा, पाकिस्तान यात्रा, Pakistan Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com