विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2011

भारत-पाक वार्ता के लिए रखी गई ठोस नींव : कृष्णा

थिम्पू: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने सोमवार को कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच हुई वार्ता में दोनों देशों के लगातार सम्पर्क में रहने के लिए ठोस नींव रखी गई है। कृष्णा के इस बयान से एक दिन पहले ही भूटान की राजधानी में दोनों देशों के विदेश सचिवों ने मुलाकात की थी। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की मंत्रिपरिषद की 33वीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कृष्णा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि दोनों देशों के विदेश सचिवों ने मुलाकात की, जो निश्चित रूप से इस बात का संकेत है कि दोनों देशों ने लगातार वार्ता जारी रखने के लिए ठोस नींव रखी है।" एक दिन पहले ही रविवार को भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष सलमान बशीर ने मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात 90 मिनट तक चली। वार्ता के बाद जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया कि दोनों पक्षों ने वार्ता आगे जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के चलते ऐसा हो सका। उन्होंने कहा, "जब दोनों प्रधानमंत्रियों की थिम्पू में मुलाकात हुई तो उन्होंने विदेश मंत्रियों और दोनों विदेश सचिवों से दोनों देशों के बीच आई विश्वास की कमी को दूर करने के लिए कहा था।" भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व उनके पाकिस्तानी समकक्ष यूसुफ रजा गिलानी की अप्रैल 2010 में दक्षेस सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई थी। कृष्णा ने कहा कि विदेश सचिवों की मुलाकात से दोनों देशों के बीच भरोसे की खाई को पाटने तथा आपसी विश्वास व सम्मान का माहौल बनने में मदद मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाक, वार्ता, कृष्णा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com