13 फरवरी को किम-जोंग-नाम की हत्या चेहरे में खतरनाक रसायन लगाकर कर दी गई
कुआलालंपुर:
उत्तर कोरिया के विरोध दर्ज कराने के बाद भी मलेशिया ने किम-जोंग के सौतले भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी कर दी है. मलेशिया पुलिस ने कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम-जोंग-उन के सौतेले भाई किम-जोंग-नाम की हत्या रसायनिक युद्ध के लिए तैयार किए गए घातक नर्व एजेंट से की गई.
कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम-जोंग-नाम की हत्या के मामले में टॉक्सिकोलॉजी की प्राथमिक रिपोर्ट जारी करते हुए मलेशिया पुलिस के प्रमुख खालिद अबु बकर ने कहा कि हत्यारों ने जिस जहर का उपयोग किया था वह गंधरहित, स्वादरहित तथा अत्यंत घातक नर्व एजेंट ‘वीएक्स’ था. किम-जोंग-नाम के चेहरे और आंखों में वीएक्स के अंश पाए गए थे.
किम पर 13 फरवरी को किए विष हमले की लीक हुई सीसीटीवी फुटेज के अंश में दो महिलाएं उनके पास आती हैं जो उनके चेहरे पर कुछ लगा देती हैं. इसके तत्काल बाद किम हवाईअड्डे के कर्मचारियों से मदद मांगते नजर आते हैं जो उन्हें एक क्लीनिक ले जाते हैं.
मलेशियाई पुलिस ने कहा कि किम-जोंग-नाम बेहोश हो गए थे और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम में दिल की धड़कन रुकने या हृदय संबंधी किसी समस्या से इंकार किया गया है. दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह एक लक्षित हत्या थी।
मलेशियाई जांचकर्ताओं ने तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है लेकिन वह सात अन्य लोगों से भी पूछताछ करना चाहते हैं. पकड़े गए लोगों में इंडोनेशिया की एक महिला, एक महिला वियतनाम की और उत्तर कोरिया का एक पुरुष शामिल है.
प्योंगयांग की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने आरोप लगाया कि हत्या की प्राथमिक जिम्मेदारी मलेशिया की है और वह दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर साजिश कर रहा है. उत्तर कोरिया ने किम-जोंग-नाम का पार्थिव शरीर न देने के लिए भी मलेशिया की आलोचना की. उसने कहा कि इस मूखर्तापूर्ण बहाने के चलते पार्थिव शरीर नहीं दिया जा रहा है कि मृतक के परिवार का डीएनए नमूना चाहिए.
मृतक का उत्तर कोरिया ने कभी भी किम-जोग-उन के सौतेले भाई के तौर पर जिक्र नहीं किया और केसीएनए के लंबे ब्यौरे में भी मृतक की पहचान नहीं बताई गई है. इसमें किम-जोंग-नाम को उत्तर कोरिया का राजनयिक पासपोर्ट धारक एक नागरिक बताया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर किम-जोंग-नाम की हत्या के मामले में टॉक्सिकोलॉजी की प्राथमिक रिपोर्ट जारी करते हुए मलेशिया पुलिस के प्रमुख खालिद अबु बकर ने कहा कि हत्यारों ने जिस जहर का उपयोग किया था वह गंधरहित, स्वादरहित तथा अत्यंत घातक नर्व एजेंट ‘वीएक्स’ था. किम-जोंग-नाम के चेहरे और आंखों में वीएक्स के अंश पाए गए थे.
किम पर 13 फरवरी को किए विष हमले की लीक हुई सीसीटीवी फुटेज के अंश में दो महिलाएं उनके पास आती हैं जो उनके चेहरे पर कुछ लगा देती हैं. इसके तत्काल बाद किम हवाईअड्डे के कर्मचारियों से मदद मांगते नजर आते हैं जो उन्हें एक क्लीनिक ले जाते हैं.
मलेशियाई पुलिस ने कहा कि किम-जोंग-नाम बेहोश हो गए थे और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम में दिल की धड़कन रुकने या हृदय संबंधी किसी समस्या से इंकार किया गया है. दक्षिण कोरिया का कहना है कि यह एक लक्षित हत्या थी।
मलेशियाई जांचकर्ताओं ने तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है लेकिन वह सात अन्य लोगों से भी पूछताछ करना चाहते हैं. पकड़े गए लोगों में इंडोनेशिया की एक महिला, एक महिला वियतनाम की और उत्तर कोरिया का एक पुरुष शामिल है.
प्योंगयांग की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने आरोप लगाया कि हत्या की प्राथमिक जिम्मेदारी मलेशिया की है और वह दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर साजिश कर रहा है. उत्तर कोरिया ने किम-जोंग-नाम का पार्थिव शरीर न देने के लिए भी मलेशिया की आलोचना की. उसने कहा कि इस मूखर्तापूर्ण बहाने के चलते पार्थिव शरीर नहीं दिया जा रहा है कि मृतक के परिवार का डीएनए नमूना चाहिए.
मृतक का उत्तर कोरिया ने कभी भी किम-जोग-उन के सौतेले भाई के तौर पर जिक्र नहीं किया और केसीएनए के लंबे ब्यौरे में भी मृतक की पहचान नहीं बताई गई है. इसमें किम-जोंग-नाम को उत्तर कोरिया का राजनयिक पासपोर्ट धारक एक नागरिक बताया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kim Jong-Nam, किम-जोंग-नाम, Kuala Lumpur, कुआलालंपुर, Malaysia, मलेशिया, VX Nerve Agent, नर्व एजेंट, Chemical Weapon, Khalid Abu Bakar, Malaysia’s National Police Chief