विज्ञापन

एक तरफ शादी की शहनाई, दूसरी तरफ अंतिम विदाई...इस गली में दिखा इंसानियत और सौहार्द का बेमिसाल नज़ारा

Wedding And Funeral: हाल ही में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को इंसानियत का असली मतलब समझा दिया. एक तरफ शादी की शहनाई, दूसरी तरफ अंतिम विदाई.

एक तरफ शादी की शहनाई, दूसरी तरफ अंतिम विदाई...इस गली में दिखा इंसानियत और सौहार्द का बेमिसाल नज़ारा
शादी और शोक साथ-साथ, मलेशिया की सड़कों पर गूंजा एकता और समझदारी का संदेश

Indian wedding chinese funeral: जहां दुनिया धर्म, जाति और परंपराओं में बंटी नजर आती है, वहीं मलेशिया के छोटे से शहर टमपिन (Tampin) में 5 जुलाई को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को इंसानियत का असली मतलब समझा दिया. एक तरफ था एक रंग-बिरंगा भारतीय शादी समारोह, जिसमें ढोल-नगाड़ों की आवाज़ें गूंज रही थीं. दूसरी ओर थी एक चीनी मूल की महिला का अंतिम संस्कार, जहां शांति और शोक की चादर पसरी हुई थी. सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन एक ही सड़क पर ये दोनों संस्कार एक साथ हो रहे थे, बिना किसी टकराव या शिकायत के.

Latest and Breaking News on NDTV

मलेशिया शादी और अंतिम संस्कार (malaysia wedding funeral same street)

यह मामला मलेशिया के नेगेरी सेम्बिलन राज्य के टमपिन शहर का है, जहां भारतीय परिवार ने एक हॉल बुक किया था शादी के जश्न के लिए, और उसी के सामने एक स्थानीय राजनेता की मां का अंतिम संस्कार हो रहा था, लेकिन न तो किसी ने म्यूज़िक बंद करवाया, न ही किसी ने रिवाज पर सवाल उठाए, बल्कि हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर हर किसी का दिल भर आया. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक साथ शादी और शोक (multicultural respect malaysia)

राजनीतिक पार्टी DAP के नेता वॉन्ग (Wong) ने खुद भारतीय परिवार से संपर्क कर कहा कि, उनकी मां 94 वर्ष की उम्र में शांतिपूर्वक चली गईं और इसे चीनी संस्कृति में 'जॉयफुल फ्यूनरल' माना जाता है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शाम को कोई धार्मिक अनुष्ठान नहीं होगा, ताकि शादी की पार्टी बिना किसी रुकावट के जारी रह सके.

Latest and Breaking News on NDTV

सांस्कृतिक एकता की मिसाल (wedding funeral together story)

जवाब में, भारतीय परिवार ने म्यूज़िक की आवाज़ धीमी कर दी और अपने मेहमानों को अंतिम संस्कार स्थल से दूर गाड़ियों की पार्किंग करने का अनुरोध किया. जहां एक तरफ कई संस्कृतियों में यह माना जाता है कि शोक के पास शादी करना अशुभ होता है,

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं मलेशिया की इस गली ने दिखा दिया कि संवेदनशीलता और परस्पर सम्मान हर रिवाज से बड़ा होता है. यह घटना सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि एक सीख है कि सांस्कृतिक भिन्नताएं हमें दूर नहीं करतीं, बल्कि समझदारी हमें और करीब लाती है.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com