विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2012

80 हत्याएं करने वाले 2 अफगानी आतंकवादी गिरफ्तार

काबुल: पिछले साल दिसम्बर में काबुल में खतरनाक आत्मघाती हमला करने वाले एक आतंकवादी समूह के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हमले में 80 लोग मारे गए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता लुतफुल्लाह मशाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वैसे उन्होंने आतंकवादियों के नाम बताने से इंकार कर दिया। वर्ष 2011 की छह दिसम्बर को काबुल में शिया मुसलमानों के धार्मिक स्थल पर किए गए इस आत्मघाती हमले में महिलाओं व बच्चों सहित 80 लोग मारे गए थे और 150 से ज्यादा घायल हुए थे।

एक वीडियो के मुताबिक गिरफ्तार किए गए एक आतंकवादी ने आत्मघाती हमले की साजिश रचने में उसका हाथ होने की बात स्वीकार कर ली और सरकार से माफी मांगी है। एटॉर्नी जनरल मोहम्मद इशाक अल्कू ने बताया कि दोनों आतंकवादियों को मौत की सजा दी जा सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Afghan Terrorists Arrested, Killer Of 80 Human, 80 लोगों के हत्यारे, दो अफगानी आतंकी गिरफ्तार