विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2012

अमेरिका में लापता 10 महीने की भारतीय बच्ची का शव मिला : रिपोर्ट

अमेरिका में लापता 10 महीने की भारतीय बच्ची का शव मिला : रिपोर्ट
वाशिंगटन: इस सप्ताह के आरंभ में अपहृत 10 महीने की भारतीय बच्ची का शव फिलाडेल्फिया टाउनशिप के एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में मिला है। फिलाडेल्फिया पुलिस अधिकारी ने कहा कि किंग ऑफ पर्सिया में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में बच्ची सानवी वेना का शव मिला।

सोमवार को अज्ञात लोगों ने सानवी का अपहरण कर लिया था और उसकी दादी सत्यवती वेना (61) की हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने सानवी को सुरक्षित घर वापस लाने में मददगार सूचना देने वाले को 50,000 डॉलर इनाम देने की घोषणा की थी।

अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में हमने एक पारिवारिक मित्र रघुनानीअन यानेदामुरी को गिरफ्तार किया है। उसने फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने कहा कि हमने इस व्यक्ति पर हत्या, अपहरण, डकैती, ठगी और चोरी के आरोप लगाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saanvi Venna, सानवी वेना, भारतीय मूल की अमेरिकी बच्ची, अमेरिका में अगवा भारतीय बच्ची, Kidnapped Indian-origin Baby
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com