विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2012

अगवा भारतीय बच्ची की सूचना देने वाले को 30,000 डॉलर का ईनाम

अगवा भारतीय बच्ची की सूचना देने वाले को 30,000 डॉलर का ईनाम
वाशिंगटन: फिलीडेल्फिया की पुलिस 10 महीने की भारतीय बच्ची की लगातार तलाश कर रही है और इसमें तेलुगू समुदाय की मदद ले रही है, जिसने बच्ची की सुरक्षित रिहाई के लिए सूचना देने वालों के लिए 30,000 अमेरिकी डॉलर ईनाम देने की घोषणा की है।

अज्ञात अपहर्ताओं ने सोमवार की सुबह सानी वेना को फिलीडेल्फिया से अगवा कर लिया था और इसी दौरान उसकी दादी सत्यवती वेना (61) की हमलावरों ने हत्या कर दी थी।

सत्यवती की याद में भारतीय अमेरिकी समुदाय के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला, जिसका आयोजन तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (टीएएनए) ने किया था।

इस बीच, पुलिस और संघीय जांच ब्यूरो सानी वेना की तलाशी के लिए सघन अभियान चला रही है।

जिला एटर्नी रिसा वेत्री फरमन ने बताया कि जांच अभियान को गोपनीय रखा गया है, क्योंकि हम लोग नहीं चाहते हैं कि इससे बच्चे की सुरक्षा पर किसी तरह का असर पड़े।

पेनसेलवेनिया पुलिस ने सानी वेना को लेकर अपहरण की चेतावनी जारी की है। माना जा रहा है कि उसकी दादी सत्यवती वेना की हत्या करने के बाद उसका उसके घर से अपहरण कर लिया गया।

गौरतलब है कि सानी की दादी सत्यवती वेना का शव उसके घर के अंदर मिला। वह बच्ची की देखभाल करती थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
$30, 000 Reward, Indian Baby Missing, Baby Saanvi Venna, Saanvi Venna, 30 हजार डॉलर का ईनाम, भारतीय बच्ची अगवा, बेबी सानी वेना, सानी वेना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com