विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत पर लगाया इस्लामाबाद और काबुल के बीच संबंधों को बिगाड़ने का आरोप

ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भारत पर लगाया इस्लामाबाद और काबुल के बीच संबंधों को बिगाड़ने का आरोप
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने इस्लामाबाद और काबुल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बिगाड़ने का आरोप भारत पर लगाया है. एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, रक्षामंत्री ने कहा है कि अफगानिस्तान पर भारत के प्रभाव के कारण इस्लामाबाद और काबुल के सबंध तनावपूर्ण हो गए हैं. उन्होंने देश के आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की कुर्बानी पर जोर दिया और कहा कि आतंकवादियों को खदेड़ने और देश से आतंकवाद की समस्या समाप्त करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.

महीनों के तनाव और वाकयुद्ध के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध उस समय पटरी पर आते दिखे, जब प्रधानमंत्री के विदेश मामलों पर सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को कहा कि लंदन में वरिष्ठ अफगानी अधिकारियों के साथ उनकी हाल की बातचीत में प्रगति हुई है.

अजीज ने नेशनल एसेंबली की विदेश मामलों से संबंधित स्थायी समिति के समक्ष कहा कि अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमर के साथ लंदन में हुई बैठक गतिरोध तोड़ने में मददगार हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com