
इंदिरा गांधी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार को जारी किए गोपनीय दस्तावेज।
दस्तावेजों में खालिस्तान समर्थक नेता जगजीत सिंह चौहान का जिक्र।
चौहान ने महीनों पहले इंदिरा की हत्या का अनुमान लगा लिया था।
ब्रिटेन के अधिकारियों ने जगजीत सिंह चौहान को ‘‘सिख रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान का स्वयंभू राष्ट्रपति’’ बताया है। वह उन संदिग्ध लोगों में शामिल था जिनपर मारर्गेट थैचर के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने कार्रवाई का विचार किया था।
ब्रिटेन के विदेश एवं गृह कार्यालय के अधिकारियों द्वारा 1984 में तैयार किए गए एक नोट में कहा गया, ‘‘भारतीय अधिकारियों ने ब्रिटेन में एक सिख, सिख ‘रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान’ के स्वयंभू ‘राष्ट्रपति’ डॉ जगजीत सिंह चौहान के बयानों को लेकर लगातार शिकायत की है। इस साल जून में उसने श्रीमती गांधी की मौत का ‘पूर्वानुमान’ जताया था, उसने इसके बाद राजीव गांधी के ‘निशाना’ होने की भी बात की थी।’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
खालिस्तानी आंदोलन, इंदिरा गांधी, Khalistan Movement, Indira Gandhi, Indira Gandhi Assasination, इंदिरा गांधी की हत्या, Punjab, पंजाब