विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

दिल के दौरे के बाद अभिनेत्री कैरी फीशर का निधन

दिल के दौरे के बाद अभिनेत्री कैरी फीशर का निधन
एक फिल्म के दृश्य में हैरिसन फोर्ड के साथ कैरी
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री कैरी फिशर को दिल का दौड़ा पड़ने के बाद अस्पताल के गहन चिकित्सीय कक्ष (आईसीयू) में इलाज के दौरान निधन हो गया. अभिनेत्री को विमान में ही शुक्रवार को दिल का दौर पड़ गया था.

एंटरनेटमेंट टूनाइट की खबर के मुताबिक 60 वर्षीय फिशर को लंदन से लॉस एंजिलिस आते समय विमान में ही दिल का दौरा पड़ गया था. अभिनेत्री ‘स्टार वॉर’ में निभाए गए अपने किरदार ‘प्रिंसेस लिया’ के लिए प्रसिद्ध रही हैं.

अभिनेत्री अन्ना अकाना ने ट्विटर पर लिखा है कि वह भी फिशर वाली विमान में सवार थीं और उन्हें कर्मचारियों की मदद से ले जाते हुआ देखा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैरी फिशर, विमान में दिल का दौरा, Kerry Fisher, Heart Attack On Plane