विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2016

इस एक्ट्रेस की मां एक दिन भी बेटी के बगैर न रह सकीं, दो दिन में दो मशहूर अभिनेत्रियों की मौत

इस एक्ट्रेस की मां एक दिन भी बेटी के बगैर न रह सकीं, दो दिन में दो मशहूर अभिनेत्रियों की मौत
डेबी और उनकी बेटी कैरी फिशर (फाइल फोटो)
अक्सर आपने सुना होगा कि 'मैं आपके बिना एक दिन भी नहीं जी सकती'. हॉलीवुड की यह मशहूर अभिनेत्री बेटी के बिना जीवन  की कल्पना ही नहीं कर पाईं. अभिनेत्री और सिंगर डेबी रेयनॉल्ड्स अपनी एक्ट्रेस बेटी कैरी फिशर के बिना एक दिन भी नहीं जी पाईं. उनकी बेटी कैरी फिशर का निधन एक दिन पहले ही हुआ था और उनके बेटे के मुताबिक, मां कैरी को काफी मिस कर रही थीं. दोनों अभिनेत्रियों को उनके फैन्स ने श्रद्धांजलि दी.

कैरी का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था
मंगलवार को ही उनकी बेटी एवं ‘स्टार वॉर्स’ की अभिनेत्री तथा पटकथा लेखिका 60 साल की कैरी फिशर का निधन हो गया था. चार दिन पहले लंदन से लॉस एंजिलिस आते समय उन्हें विमान में दिल का दौरा पड़ा था.

कैरी के साथ रहना चाहती थीं मां : बेटा
डेबी के बेटे टोड फिशर ने ‘वेराएटी’ को बताया कि ‘‘वह कैरी के साथ रहना चाहती थीं.’’ बेटी के अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान ही डेबी ने बेटे टोड से कहा ता कि वह कैरी को बहुत मिस कर रही हैं और उनके पास जाना चाहती हैं. इसके बाद रात करीब 1 बजे डेबी को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.यहीं से वह दुनिया को अलविदा कह गईं.

एडी फिशर से शादी के थोड़े ही दिन बार अमेरिका में बेहद लोकप्रिय हो गई थीं डेबी
1932 में मैरी फ्रांसेस रेनॉल्ड्स के रूप में जन्मी डेबी का यह नाम (डेबी) 16 साल की उम्र में वार्नर ब्रोज ने उन्हें साइन करने के साथ ही दे दिया था. ‘सिंगिन इन द रेन’ (1952) में काम करने और पॉप कलाकार एडी फिशर से शादी करने के बाद थोड़े ही समय में डेबी अमेरिका में बेहद लोकप्रिय हो गई थीं.

बेटी की याद में दिल को छू लेने वाला पोस्ट किया था
डिबी रेनॉल्ड्स ने अपनी बेटी को याद करते हुए दिल को छू देने वाला पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था कि मैं आपके विचारों और प्रार्थनाओं के लिए अभारी हूं जो उसे उसके अलगे पड़ाव की ओर ले जाने में मार्गदर्शित कर रहा है.

बेटी कैरी के साथ सालों बातचीत रही थी बंद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेबी ने दो शादियां की थीं. दरअसल एडी फिशर के अफेयर की खबर पढ़कर डेबी ने यह फैसला लिया था.डेबी ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में लिखा भी है कि एक्ट्रेस बेटी कैरी के साथ कई बार तनाव इतना ज्यादा रहा कि कई सालों तक महारी बातचीत भी बंद थी.

बेटी कैरी ने मां डेबी को बताया था शक्तिशाली महिला
वहीं कैरी ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां एक शक्तिशली महिला हैं और वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेबी रेयनॉल्ड्स, कैरी फिशर, हॉलीवुड अभिनेत्री, Debbie Reynolds, Debbie Reynolds Dies, Carrie Fisher, Carrie Fisher Dies, Carrie Fisher's Mom