Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में एक अमीर महिला को भारतीय मूल की नौकरानी के उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह भारतीय महिला यहां अवैध रूप से रह रही थी।
केरल से ताल्लुक रखने वाली इस महिला की शिनाख्त ‘वीएम’ के रूप में हुई है। उसे प्रतिघंटा काम के लिए 85 सेंट दिए जाते थे, जबकि उसे एक हजार डॉलर प्रति माह के वेतन का वादा किया गया था। उससे प्रतिदिन 17 घंटे तक काम लिया जाता था।
अनुमान लगाया गया है कि उसे इतने सालों के काम के बदले सिर्फ 29,000 डॉलर मिले, हालांकि उसे कम से कम 2,06,000 डॉलर मिलने चाहिए थे।
पूछताछ के दौरान इस महिला ने बताया कि उसे 1998 में यहां गैर आव्रजक वीजा पर संयुक्त राष्ट्र के एक कर्मचारी के घर काम करने के लिए लाया गया था। एनी के यहां उसे तंग कमरे में रखा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kerala Immigrant, Kerala Maid, Main Mistreated In US, US Immigration, अमेरिका में भारतीय महिला का उत्पीड़न, केरल की नौकरानी