
मोहम्मद बशीर एमिरेट्स के उस विमान पर सवार थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खादर ने छुट्टी मनाने के वास्ते जाने के लिए ईद पर टिकट खरीदा था
खादर ने स्वदेश की यात्रा के साथ ही रैफल टिकट खरीदने की आदत बना ली थी
यह विमान पिछले बुधवार को दुबाई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
केरल का मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर एमिरेट्स की उड़ान ईके 521 पर सवार 300 लोगों में था. यह विमान पिछले बुधवार को दुबाई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गयी थी लेकिन सभी यात्री बच गये थे.
गल्फ न्यूज ने खबर दी है कि उनका लकी टिकट नंबर 0845 मंगलवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोनकोर्स ए में दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर में आ गया और उन्होंने दस लाख डॉलर जीता.
खादर ने तिरुवनंतपुरम में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के वास्ते जाने के लिए ईद पर टिकट खरीदा था. दुबई में कार डीलर ग्रुप में नौकरी करने वाले खादर ने स्वदेश की यात्रा के साथ ही रैफल टिकट खरीदने की आदत बना ली थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मोहम्मद बशीर अब्दुल खादर, एमिरेट्स, विमान दुर्घटना, 10 लाख डॉलर की लॉटरी, केरल, भारतीय ने जीती लॉटरी, Mohammad Basheer Abdul Khadar, Emirates, Emirates Plane Crash, Million Dollar Lottery, Dubai, Kerala