विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2016

ISIS ने पश्चिम के आतंकवादी रंगरूटों से कहा- जटिल योजना मत बनाओ, बल्कि इसे सरल और प्रभावी रखो

ISIS ने पश्चिम के आतंकवादी रंगरूटों से कहा- जटिल योजना मत बनाओ, बल्कि इसे सरल और प्रभावी रखो
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईएस ने पश्चिमी रंगरूटों से कहा कि जटिल योजना न बनाएं, सरल बनाएं
आईएसआईएस ने अपने ऑनलाइन प्रचार पत्रिका में यह बात कही
यह आलेख एक धर्मांतरित अमेरिकी मुसलमान ने लिखा है
लंदन: दुर्दांत आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अपने ऑनलाइन प्रचार पत्रिका के नवीनतम अंक के माध्यम से पश्चिमी देशों के अपने रंगरूटों से जटिल योजना बनाने के बजाय ‘सामान्य एवं प्रभावी’ स्वत:स्फूर्त हमला करने का निर्देश दिया है।

‘दाबिक’ पत्रिका के आलेख में कहा गया है, ‘वाकई, तुम दुश्मन रेखा के पीछे खड़े हो, उन पर उस जगह हमला करने के काबिल हो, जहां उन्हें सबसे अधिक नुकसान हो। कमान बिल्कुल स्पष्ट है। विधर्मियों को मार डालो।’ उसमें कहा गया है, ‘सलाह के तौर पर अंतिम शब्द... जटिल योजना मत बनाओ, बल्कि इसे सरल और प्रभावी रखो। यदि तुम हथियार हासिल कर सकते हो, तो हासिल करो और उसका यथाशीघ्र इस्तेमाल करो और उस जगह इस्तेमाल करो जहां ज्यादा नुकसान हो और दहशत फैले।’

यह आलेख एक धर्मांतरित अमेरिकी मुसलमान ने लिखा है और वह सीरिया में संघर्ष कर रहा है। इस आलेख में पश्चिमी देशों में आईएस के अनुयायियों से अपील की गयी है कि यदि पश्चिम एशिया की उनकी यात्रा विफल कर दी जाती है तो वे अपने गृहदेश में ही हमला करे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ISIS, ISIS Online Campaign, आईएसआईएस, आईएसआईएस ऑनलाइन कैंपेन