Kazakhstan Plane Crash Survivors: कजाकिस्तान के अकातू के पास एक विमान हादसे का शिकार हो गया. जिसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 28 लोगों के जीवित बचे होने की खबर है, जिनमें से 22 अस्पताल में भर्ती हैं. अजरबैजान एयरलाइंस के इस विमान में 62 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे.
विमान, अजरबैजान एयरलाइंस एम्ब्रेयर ईआरजे-190, बाकू, अजरबैजान से रूस के चेचन्या में ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. घने कोहरे के कारण इसे अक्ताऊ की ओर मोड़ दिया गया. विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
फ्लाईट रडार 24 के अनुसार, विमान "मजबूत जीपीएस जैमिंग के संपर्क में था, जिसके कारण विमान खराब एडीए-बी डेटा भेज रहा था." एजेंसियों ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री के कमांड सेंटर में एक परिचालन मुख्यालय स्थापित किया गया है, जिसमें पूछताछ के लिए एक हॉटलाइन उपलब्ध कराया गया है.
कजाकिस्तान इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने कहा, "कजाख इमरजेंसी मिनिस्ट्री के कुल 52 राहत एवं बचाव टीमें और 11 उपकरण टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य के लिए भेजी गई हैं. इन टीमों के घटनास्थल पर पहुंचने पर विमान को आग की लपटों में घिरा हुआ पाया गया. फायर ब्रिगेड कर्मी फिलहाल आग बुझाने में जुटे हैं. कुछ लोगों के जीवित बचे रहने की संभावना है."
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आता और जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील होता दिखाई दे रहा है. प्लेन के क्रैश होने के बाद आसपास का नजारा बेहद खतरनाक दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त होते समय विमान का वीडियो दिखाया गया है. वीडियो में आग की लपटें उठ रही हैं और आसमान में घना काला धुआं उठ रहा है.
शुक्र की बात ये रही कि इस प्लेन हादसे में 28 लोग जिंदा बच गए. किसी प्लेन हादसे में लोगों का जिंदा बचना किसी चमत्कार के कम नहीं होता, क्योंकि इतनी तेज रफ्तार में जब प्लेन जमीन से टकराता है तो वो मंजर काफी खौफनाक होता है. जिसकी महज कल्पना करके ही इंसान की रूह कांप जाती है.
कजाकिस्तान प्लेन क्रैश हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई यात्री प्लेन से सुरक्षित बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे.#Kazakhstan | #PlaneCrash pic.twitter.com/2olEpKKFdG
— NDTV India (@ndtvindia) December 25, 2024
बदहवास हालात में लोग निकले प्लेन के बाहर
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्लेन का हिस्सा टूटा दिखाई दे रहा है. जिसमें से बुरी तरह घायल लोग जिंदा बाहर निकल रहे हैं. कुछ लोग प्लेन में जिंदा बचे लोगों को बचाते दिख रहे हैं. प्लेन में जो भी लोग जिंदा बचे हैं, वो बिल्कुल खौफजदा दिखाई दे रहे हैं. ऐसे खतरनाक प्लेन हादसों में मुश्किल से ही लोग बच पाते हैं. मगर प्लेन में मौजूद 28 लोग इस मामले में खुशकिस्मत थे कि वो जिंदा बच गए. प्लेन से जिस बुरे हाल में लोग बाहर निकल रहे हैं, उसे देख कोई भी विचलित हो सकता है. घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम भी लोगों को बचाने के लिए जी जान से जुटी हुई है.
क्रैश होते ही आग का गोला बना प्लेन
इस विमान क्रैश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान लैंड करते समय क्रैश होता दिख रहा है. लैंडिंग के दौरान क्रैश होने के बाद वहां आग का बहुत बड़ा गुबार दिख रहा है. ये हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अब जांच की जा रही है. अजरबैजान एयरलाइंस ने इस हादसे को लेकर कहा कि जो विमान क्रैश हुआ है वो एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243 था. बाकू से रूस के ग्रॉन्जी रूट जा रहे इस विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी लैंडिंग के प्रयास के दौरान ये विमान क्रैश हो गया.
विमान हादसे में जिंदा बचे 28 लोग
अधिकारियों ने बताया कि कैस्पियन सागर के पूर्वी तट पर स्थित तेल और गैस हब अक्ताऊ शहर के पास एम्ब्रेयर 190 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 28 लोग बच गए हैं. इस हादसे की खबर मिलने पर अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रूस की अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया. कजाख परिवहन मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा कि बाकू-ग्रोज़्नी मार्ग पर जा रहा एक विमान अकातू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एयरलाइंस ने कहा कि विमान में 62 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे.
कजाकिस्तान ने क्या कुछ बताया
कजाकिस्तान ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय लगी आग को बुझा दिया. 150 आपातकालीन कर्मचारी घटनास्थल पर थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ कजाख राजधानी अस्ताना से एक विशेष उड़ान भेजी जा रही है. राष्ट्रपति ने आपदा के कारणों की जांच के लिए तत्काल उपाय शुरू करने का आदेश दिया है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि 14 बचे लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से पांच को आईसीयू में रखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं