विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2015

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा, कश्मीरी नेता 'तीसरा पक्ष' नहीं

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा, कश्मीरी नेता 'तीसरा पक्ष' नहीं
पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि कश्मीरी अलगाववादी नेता 'तीसरा पक्ष' नहीं हैं और भारत के साथ ऐसी कोई भी बातचीत प्रक्रिया निरर्थक होगी, जिसमें कश्मीर मुद्दा शामिल नहीं हो।

शरीफ ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कहा, कश्मीरी नेता तीसरा पक्ष नहीं हैं, बल्कि इस मसले का एक महत्वपूर्ण पक्ष हैं। उनके भविष्य के बारे में कोई फैसला उनकी राय और विचार-विमर्श के बिना नहीं हो सकता।

'द डॉन' की एक खबर के अनुसार शरीफ ने कैबिनेट से कहा कि बिना कश्मीर मुद्दे के भारत के साथ कोई भी बातचीत निरर्थक होगी।

शरीफ की इस टिप्पणी के कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता आखिरी वक्त में रद्द कर दी थी। भारत ने पाकिस्तान से यह प्रतिबद्धता जताने को कहा था कि वह कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात नहीं करेगा।

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने शरीफ और कैबिनेट को वार्ता रद्द होने के संबंध में जानकारी दी। कैबिनेट ने देश की सुरक्षा स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दा, भारत-पाक वार्ता, एनएसए वार्ता, सरताज अजीज, Nawaz Sharif, Pakistan, Kashmir Issue, Indo-Pak Talk, NSA Talk, Sartaj Aziz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com